हरियाणा हलचल। चंडीगढ़/हरियाणा में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। नए केसों के साथ कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते माह रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए केसों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई थी, वहीं अब यह संख्या फिर से 2 हजार से ऊपर पहुंच गई है।
गृहमंत्री अनिल विज ने राज्य स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा से इस संबंध में चर्चा कर एनसीआर के जिलों की समीक्षा की है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर भी मानते हैं कि एनसीआर एरिया खासतौर पर दिल्ली से सटे जिलों में हालात बेहद चिंता वाले हैं। फिलहाल हरियाणा के फरीदाबाद और गुड़गांव में ज्यादा नए केस आ रहे हैं।
अब राज्य सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने भी माना कि अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा में भी लॉकडाउन लग सकता है। वैसे उन्होंने यह भी कहा है कि लगता है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि दशहरे के बाद से ही करोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, और दिवाली के आसपास मामले और बढ़ गए हैं। लोग बेखौफ बाजारों में घूम रहे हैं, न मास्क, न सोशल डिस्टेंस इसलिए यह महामारी कुछ शहरों में पांव पसारते जा रही है। अब छठ का त्यौहार है और प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं लेकिन फिर भी बाजारों में पहले की तरह भीड़ दिखाई दे रही है। अगर ऐसे में मामले और बढ़ते हैं तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है। और कुछ शहरों में लॉकडाउन लग सकता है। फिलहाल हरियाणा के फरीदाबाद और गुड़गांव में ज्यादा नए केस आ रहे हैं।