अनिल विज ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Haryana, Health Minister Anil Vij,

हरियाणा हलचल। कोरोना के बढ़ते मामलों में एक सकारात्मक कदम सामने आया है। जिसमें हरियाणा में को वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज शुरू हो गया है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद स्वदेशी को-वैक्सीन के ट्रायल में वालंटियर के रूप में पहुंचे। विज को अंबाला कैंट स्थित नागरिक अस्पताल में वैक्सीन की खुराक दी गई। विज अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में सुबह ही पहुंच गए थे।

वैक्सीन देने से पहले टीम ने एंटी बॉडी व RTPCR जांच के लिए उनके सैंपल जुटाए और इस टीम में कोविड-19 के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी, रिसर्च की प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. सविता वर्मा, को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. रमेश वर्मा, नर्सिंग स्टाफ व एलटी स्टाफ मौजूद रहे।

 

पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने कहा कि वैक्सीन की दो डोज होंगी। पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। हमें उम्मीद है कि वैक्सीन 90% से ज्यादा कारागार होगी। बता दें कि भारत बायोटेक इंडिया कंपनी है जो COVAXIN के नाम से करोना की वैक्सीन पर काम कर रही है। अभी तक की रिसर्च में एक दो वालंटियर को हल्का बुखार व टीके के स्थान पर दर्द जैसी समस्या आई है। हमारे सभी वालंटियर स्वस्थ हैं और अभी तक किसी को कोरोना होने की रिपोर्ट भी नहीं है।

बता दें कि को वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल PGIMS रोहतक, हैदराबाद व गोवा में शुरू हुआ और इसी ट्रायल के तहत तीनों संस्थानों में 200-200 वालंटियर्स को शुक्रवार से वैक्सीन की डोज दी जाएगी। यह डोज 6-6 MG की होगी।

 

Previous article30 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल
Next articleबस ड्राइवर-कंडक्टर व सवारियां की रिपोर्ट पॉजिटिव