हरियाणा हलचल। चंडीगढ : हरियाणा में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। नए केसों के साथ कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
बीते माह रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए केसों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई थी, वहीं अब यह संख्या फिर से 2 हजार से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, करोना के चलते 30 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल।
आपको बता दें कि रेवाड़ी के स्कूलों में कोरोना का कहर देखने को मिला, वहा पर 13 स्कूलों के 103 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित। वही: जींद के स्कूलों में भी पंहुचा कोरोना, बच्चे और टीचर पाए जा रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, जींद में 11 बच्चो के साथ 8 टीचर भी कोरोना पॉजिटिव मिलें थे। इसके अलावा प्रदेश के कई स्कूलों में भी बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे।