हरियाणा हलचल। रेवाड़ी – बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की हार को लेकर लालू यादव के दामाद एवं रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि ये बात सही है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस में चुनाव प्रचार में कोई कसर छोड़ी हो।
-बिहार चुनाव में अच्छा नहीं रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
-मगर यह गलत है कि कांग्रेस ने प्रचार में कोई कसर छोड़ी हो
-बोले; कांग्रेस-राजद को मंथन के साथ मजबूती की जरूरत
-नाम लिए बिना भाजपा पर साधा निशाना
-कहा; बिहार चुनाव में जमकर हुआ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग
-जद के कई उम्मीदवारों को जबरन हराने का भी लगाया आरोप
कांग्रेस के कारण जीत से वंचित रहने वाले राजद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार चुनाव में जमकर प्रचार किया, लेकिन अक्सर ऐसा कई बार हो जाता है कि कोई उम्मीदवार बहुत कम मार्जन से जीत से वंचित रह जाए।
उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि बिहार चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग हुआ है तथा राजद के कई उम्मीदवारों को जमकर हराया गया है। मगर इस हार के बाद अब कांग्रेस ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल को भी समीक्षा और मंथन करके मजबूती के साथ तैयारी करने की जरूरत है।