– इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ वार्ड 4, 9, 10 व 11 में बने सामूदायिक केंद्रों का किया दौरा।
– केयर टेकर रूम, शौचालय व अन्य रूम तैयार करने के लिए एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करने के दिए निर्देश।
यमुनानगर हलचल। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को टिवनसिटी के विभिन्न वार्डों में बनाए जा रहे सामूदायिक केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर चौहान ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को केयर टेकर रूम व टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर काम को शुरू करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान मंगलवार सुबह पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई जगबीर मलिक, एमई मुनिश्वर भारद्वाज, जेई कपिल कांबोज, जेई सोहंग व अन्य के साथ सबसे पहले वार्ड नंबर नौ में तेजली खेल परिसर के पीछे कीर्ती नगर में बने सामूदायिक केंद्र पर पहुंचे। सामूदायिक केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को केंद्र के प्रांगण में केयर टेकर रूम, महिला व पुरुष शौचालय और अन्य रूम बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद मेयर चौहान वार्ड नंबर 11 की गधौली कॉलोनी में चिट्टा मंदिर रोड स्थित बने सामूदायिक केंद्र पर पहुंचे। यहां पर मेयर चौहान ने सामूदायिक केंद्र का चारों तरफ से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद चौहान ने अधिकारियों को केंद्र की चारदीवारी, केयर टेकर रूम, शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 10 के आजाद नगर में पश्चिमी यमुना नहर किनारे पहुंचे। यहां उन्होंने पार्षद सुरेंद्र शर्मा के साथ आजाद नगर में बनाए जाने वाले सामूदायिक केंद्र की साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यहां सामूदायिक केंद्र में केयर टेकर रूम, शौचालय व अन्य रूम बनाने के निर्देश दिए।
इसी दौरान मेयर चौहान ने छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। इसके बाद मेयर चौहान अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर चार के बुड़िया में पहुंचे। यहां सरकारी स्कूल के पास बनाए गए सामूदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। मेयर चौहान ने केंद्र के पास ही केयर टेकर रूम, शौचालय व अन्य रूम तैयार करने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर में बेटियों की शादी व अन्य समारोह के लिए अनेक सामूदायिक केंद्र बनाए हुए है। लेकिन रखरखाव की कमी के चलते यहां पर गंदगी का माहौल रहता है। कुछ शरारती तत्व भी यहां पर गंदगी फैलाते है। इनकी देखरेख के लिए केयर टेकर रूम होना आवश्यक है। सामूदायिक केंद्र साफ और सुंदर बनाने के लिए केयर टेकर रूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा इनमें अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इंजीनियरिंग विंग के सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द यह काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैैै।