फसलों की विशेष गिरदावरी करवाए, मुआवजा दे सरकार

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Haryana, Kumari Selja,

हरियाणा हलचल। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को 20 दिनों के अंदर मुआवजे का भुगतान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल  को पत्र लिखा।

कुमारी शैलजा ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर कहा है पत्र में उन्होंने लिखा, प्रदेश का किसान पहले ही बदहाली की स्थिति में है। ऐसे में कुदरत की यह मार बिलकुल ही असहनीय है, जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाए जाने की बेहद ही आवयश्कता है। वही, सरकार से मुआवजा देने की मांग की अपील करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा, मेरी आपसे मांग है कि  सरकार तुरंत प्रभाव से फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर सभी प्रभावित किसानों को 20 दिनों के अंदर मुआवजा प्रदान करें, जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।

 

राज्य के कई जिलों में गत रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों, सब्जियों तथा अन्य फसलों को 80 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। किसानों ने हाल ही में जो गेहूं की फसल की बुवाई की गई थी वह भी कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है। वहीं, कई स्थानों पर किसानों ने जो धान की फसल बिक्री के लिए रखी थी उसे भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Previous articleपंचायत ने 31 लाख रूपये कोरोना रिलीफ फंड में दिऐ
Next articleबिहार चुनाव में जमकर हुआ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग