महिलाएं खुद अपने सशक्तिकरण का मार्ग कर रही तैयार

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Radaur, SDM Sushil Kumar,

रादौर हलचल। हरियाणा आजीविका मिशन की रादौर के पुराने बस स्टैंड के समीप लगाए गए स्वदेशी बाजार में पांचवे दिन रादौर एसडीएम सुशील कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर स्वदेशी बाजार का शुभारंभ किया।

इस दौरान  एसडीएम ने महिलाओ द्वारा बनाए गए उत्पादो की जानकारी जुटाई और महिलाओ को हौंसला बढ़ाया। हरियाणा आजीविका मिशन की कोर्डिनेटर राजकुमारी ने रादौर में जगह की कमी की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आजीविका मिशन को उचित जगह दिलवाने के लिए वह प्रयास करेगें। जिससे महिलाओ के इस प्रयास को बल मिलेगा।

इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने कहा कि महिलाओ का यह प्रयास काबिलेतारिफ है। इससे देख कर उन्हें यकीन हो रहा है कि अब महिलाए अपने सशक्तिकरण का मार्ग खुद तैयार करने में लग गई है। आजीविका मिशन की ओर से किए जा रहे प्रयासो से महिलाओ को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। उन्हें एक प्लेटफार्म मिल गया है जिस पर चलकर वह अपने लिए व अपने परिवार के लिए कुछ करने के लिए मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओ के इस प्रयास से न केवल स्वदेशी सामान को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि महिलाएं खुद को भी आत्मनिर्भर बना रही है। महिलाओ के इस प्रयास की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज महिलएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। अब महिलाएं न केवल खुद आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयास कर सकती है बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यो व आसपास की अन्य महिलाओ को भी इस कार्य से जोडक़र अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकती है।

महिलाएं अगर प्रयास करेगी तो वह इस कार्य से एक अच्छा बिजनेस शुरू कर पाएगी। खंड प्रबंधक राजकुमारी ने कहा कि आजीविका मिशन इस प्रकार के कार्यो को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। जिससे क्षेत्र की सैंकड़ो महिलाओ को इस मिशन के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बाजार में महिलाओं द्वारा घरेलु उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे। स्वदेशी बाजार में बेचे जा रहे सामान के रेट भी बाजार से काफी कम है। मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी, सुशील बत्तरा, विजय बुबका इत्यादि मौजूद थे।

Previous articleबदलाव की लहर हरियाणा से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी : हुड्डा
Next articleभाजपा जजपा के ठगबंधन की निकाली मरोड़ : मेहता