– नोडल ऑफिसर अनिल नैन के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने माडल टाउन, रेलवे रोड, माडल कॉलोनी के बाजारों में की कार्रवाई।
– बिना मास्क के काम करते मिले अधिकतर दुकानदार, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं था पालन।
यमुनानगर हलचल। सरकार द्वारा लॉकडाउन में कामधंधों चलाने के लिए दी गई छूट का कुछ दुकानदार गलत फायदा उठा रहे है। नियमों की पालना किए बिना ये दुकानदार अपना काम कर रहे है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोडल ऑफिसर अनिल नैन की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए। इस दौरान उनके चालान राशि वसूली गई। ज्यादातर दुकानों में बिना मास्क पहने ग्राहक व दुकानदार मिलने पर कार्रवाई की गई। प्रशासनिक आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशों पर नोडल ऑफिसर सीएसआई अनिल नैन की टीम ने टिवनसिटी के कई बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान काफी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव के नियमों का पालन होता मिला। लेकिन कुछ दुकानों पर ये नियम टूटते दिखे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। सबसे पहले टीम जगाधरी वर्कशॉप रोड से होते हुए मॉडल टाउन में पहुंची। मॉडल टाउन में एक कॉरियर की दुकान में कई अनियमित्ताएं मिली। बिना मास्क पहले ही विक्रेता कॉरियर कर रहा था। वहीं, सोशल डिस्टेंस का भी अभाव था। नगर निगम सीएसआई अनिल नैन ने मौके पर ही विक्रेता का चालान किया और भविष्य में प्रशासनिक नियमों की पालना करने की हिदायत दी। इसके बाद नगर निगम की टीम मेला सिंह चौक पर पहुंची। यहां एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी बिना मास्क पहने बर्गर काटता मिला। निगम की टीम ने उसका मौके पर ही चालान कर कार्रवाई की। इसके बाद संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने मॉडल कॉलोनी में एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान ग्राहक बिना मास्क पहने खड़े मिले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती मिली। जिस पर दुकानदार का चालान किया गया।
कई साल पुराना अतिक्रमण हटवायाः तीन दुकानों के चालान काटने के बाद नगर निगम की टीम रेलवे रोड पर भाटिया बिल्डिंग के पास पहुंची। यहां दो दुकानदारों ने दुकान के आगे सौफे व गेट ग्रिल का सामान रखकर कई सालों से अतिक्रमण किया हुआ था। इन्हें नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी दी गई। लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। सीएसआई नैन ने बताया कि दोनों दुकानदारों का सामान उठवाकर तुरंत दुकानों के अंदर रखवाया गया। भविष्य में अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
नियमों का पालन न करने पर वालों पर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईः नोडल ऑफिसर
नोडल ऑफिसर सीएसआई अनिल नैन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा दुकानें का समय सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक किया गया है।केवल मेडिकल स्टोर, डेयरी और इससे सम्बंधित गतिविधियां की सुबह सात से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। आवश्यक सामान की सभी दुकानें, हार्डवेयर एंड मिल्स,आटा चक्की, फल, जूस एवं सब्जियों की दुकानें, ऑटो रिपेयर की दुकानें, टायॅर पंचर, कृषि सामान सम्बंधी दुकाने, कृषि उपकरणों व मरम्मत की दुकानें, सैलून और नाई की दुकानें ही सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी। बाकी सभी दुकानें ऑड-ईवन प्रणाली के तहत खुलेंगी। इसके अलावा मीरा बाजार व खेड़ा मौहल्ला बाजार में दायी तरफ की दुकाने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार व बाई तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेंगी। दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग, दुकान में दुकानदार समेत पांच से अधिक लोगों की अनुमति नहीं, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल समेत कई नियम निर्धारित है। इनकी पालना न करने वालों पर कार्रवाई के आदेश है। इन्हीं नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। जो भविष्य में भी जारी रहेगी।
यमुनानगर हलचल। सरकार द्वारा लॉकडाउन में कामधंधों चलाने के लिए दी गई छूट का कुछ दुकानदार गलत फायदा उठा रहे है। नियमों की पालना किए बिना ये दुकानदार अपना काम कर रहे है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोडल ऑफिसर अनिल नैन की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए। इस दौरान उनके चालान राशि वसूली गई। ज्यादातर दुकानों में बिना मास्क पहने ग्राहक व दुकानदार मिलने पर कार्रवाई की गई। प्रशासनिक आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशों पर नोडल ऑफिसर सीएसआई अनिल नैन की टीम ने टिवनसिटी के कई बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान काफी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव के नियमों का पालन होता मिला। लेकिन कुछ दुकानों पर ये नियम टूटते दिखे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। सबसे पहले टीम जगाधरी वर्कशॉप रोड से होते हुए मॉडल टाउन में पहुंची। मॉडल टाउन में एक कॉरियर की दुकान में कई अनियमित्ताएं मिली। बिना मास्क पहले ही विक्रेता कॉरियर कर रहा था। वहीं, सोशल डिस्टेंस का भी अभाव था। नगर निगम सीएसआई अनिल नैन ने मौके पर ही विक्रेता का चालान किया और भविष्य में प्रशासनिक नियमों की पालना करने की हिदायत दी। इसके बाद नगर निगम की टीम मेला सिंह चौक पर पहुंची। यहां एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी बिना मास्क पहने बर्गर काटता मिला। निगम की टीम ने उसका मौके पर ही चालान कर कार्रवाई की। इसके बाद संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने मॉडल कॉलोनी में एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान ग्राहक बिना मास्क पहने खड़े मिले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती मिली। जिस पर दुकानदार का चालान किया गया।
कई साल पुराना अतिक्रमण हटवायाः तीन दुकानों के चालान काटने के बाद नगर निगम की टीम रेलवे रोड पर भाटिया बिल्डिंग के पास पहुंची। यहां दो दुकानदारों ने दुकान के आगे सौफे व गेट ग्रिल का सामान रखकर कई सालों से अतिक्रमण किया हुआ था। इन्हें नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी दी गई। लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। सीएसआई नैन ने बताया कि दोनों दुकानदारों का सामान उठवाकर तुरंत दुकानों के अंदर रखवाया गया। भविष्य में अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
नियमों का पालन न करने पर वालों पर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईः नोडल ऑफिसर
नोडल ऑफिसर सीएसआई अनिल नैन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा दुकानें का समय सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक किया गया है।केवल मेडिकल स्टोर, डेयरी और इससे सम्बंधित गतिविधियां की सुबह सात से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। आवश्यक सामान की सभी दुकानें, हार्डवेयर एंड मिल्स,आटा चक्की, फल, जूस एवं सब्जियों की दुकानें, ऑटो रिपेयर की दुकानें, टायॅर पंचर, कृषि सामान सम्बंधी दुकाने, कृषि उपकरणों व मरम्मत की दुकानें, सैलून और नाई की दुकानें ही सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी। बाकी सभी दुकानें ऑड-ईवन प्रणाली के तहत खुलेंगी। इसके अलावा मीरा बाजार व खेड़ा मौहल्ला बाजार में दायी तरफ की दुकाने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार व बाई तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेंगी। दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग, दुकान में दुकानदार समेत पांच से अधिक लोगों की अनुमति नहीं, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल समेत कई नियम निर्धारित है। इनकी पालना न करने वालों पर कार्रवाई के आदेश है। इन्हीं नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। जो भविष्य में भी जारी रहेगी।