यमुुनानगर। लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। सोमवार को 53 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 4 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लोग घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए ही लॉकडाउन किया गया है। इसका सभी पालन करें। लगातार पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करोना वायरस को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में कोई भी बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। जिला पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही हैए जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन लोगों को सुरक्षित रखने के लिए है। इसलिए जिला पुलिस का सहयोग करें। इस समय प्रत्येक व्यक्ति के लिए मॉस्क अनिवार्य है। यदि जरूरी होने पर घरों से निकलते हैं तो मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें।