हर्बल नेचर पार्क : खिजराबाद के पास गांव चुहरपुर में चौधरी देवी लाल हर्बल नेचर पार्क हैl जोकि आरक्षित वन का क्षेत्र सागौन, खैर, सिंबल, शीशम आदि पेड़ के मध्यम घनत्व के साथ 184 एकड़ में फैला हुआ है l भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल चौधरी को समर्पित इस पार्क का उद्घाटन 19 अप्रैल, 2003 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने रुद्राक्ष का पौधारोपण कर किया था। यहां पर रुद्राक्ष वाटिका, नवग्रह वाटिका, तुलसी वाटिका, विभिन्न प्रकार के मसाले के पौधे सहित 300 से अधिक प्रजातियों के औषधीय पेड़, जड़ी बूटी, झाड़ियां, फर्न लताएं और जलीय पौधों को 75 एकड़ भूमि में लगाए गए हैं l पार्क में उगाई गई कुछ हैं महत्वपूर्ण पौधे हैं अश्वगंधा, सर्पगंधा, वाच, ब्राह्मी, चित्रक, सफेद मूसली, शतावरी, ईसबगोल, तुलसी, पीपली, मकोय, ग्वावरपाठा, हरड़, बहेड़ा, आंवला, बेल, रुद्राक्ष, कालीहाड़ी, पथरचुर, नींबू घास, मुलैठी, जटरोफा, पाल्मारोजा और हल्दी l यह पार्क यमुनानगर से लगभग 35 कि.मी., देहरादून से 80 कि.मी., चंडीगढ़ से 130 कि.मी. और नई दिल्ली से 255 कि.मी. की दूरी पर स्थित है l – यमुनानगर हलचल।