20 रुपये पर जाएगा यह शेयर, दांव लगाने वालों के पैसे हो जाएंगे डबल, एक्सपर्ट ने कहा – खरीद लो
Stock To Buy: अगर आप किसी पेनी स्टॉक (Penny stock) में दांव लगान की सोच रहे हैं तो आप सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (Suzlon Energy Share) पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, नए साल में इस शेयर से अच्छी कमाई हो सकती है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर अभी 10.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मिल रहे हैं।
एक साल के हाई से 16% टूटा भाव
सुजलॉन एनर्जी पिछले सत्र में अपने एक साल के हाई 12.19 रुपये की तुलना में लगभग 16.24 प्रतिशत टूट गई है। इस साल जुलाई में आए 5.43 रुपये के 52 वीक के निचले स्तर से यह शेयर 88.03 प्रतिशत चढ़ा है। स्टॉक बीएसई के ‘ए’ समूह में ट्रेड करता है। पिछले पांच सत्रों में स्टॉक 2.02% चढ़ा है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह शेयर 2.85 प्रतिशत चढ़ा है।
300% का रिटर्न अब 15 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट है सामने
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
IIFL सिक्योरिटीज के प्रमुख अनुज गुप्ता ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर अपना ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 20 रुपये तय किया है। यानी अभी दांव लगाने पर पैसे सीधे डबल हो सकते हैं। गुप्ता ने कारोबारियों को 4 रुपये स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट मनीष शाह ने कहा, “शेयर के ऐतिहासिक तौर पर सुजलॉन एनर्जी स्टॉक के साथ समस्या यह है कि, इसके शेयर की कीमत में कभी भी भरोसेमंद बुल रन नहीं देखा गया है और एक छोटी अवधि के लाभ को देखने के बाद रैली विफल हो जाती है।” शाह ने कारोबारियों को 8 रुपये से नीचे स्टॉप लॉस रखने और 3-6 महीने तक होल्ड करने की सलाह दी।
(Disclaimer: यह खबर ब्रोकरेज फर्म के अनुमान के आधार पर है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले मार्केट सलाहकार से एडवाइजरी जरूर लें।)