जिला यमुनानगर के 145 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त : उपायुक्त

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, yamunanagar hulchul, #Yamunanagar-DC #यमुनानगर, deputy commissioner yamunanagar, dc yamunanagar,
#यमुनानगर_हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 145 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ज्योति नगर, मकान न. 416 व 805 चिट्टïा मंदिर, 838 शुगर मिल, 749 बिलासपुर रोड जगाधरी, 1655 जौहरी पुरा जगाधरी, असगरपुर, गढ़ीमुण्डों, हरबंसपुरा, जैन कालोनी बिलासपुर, जठलाना रादौर, कन्हैया लाल महौल्ला, खदरीकलां छछरौली, नाहरपुर, लक्ष्मी नगर, मलिकपुर बांगर, मायापुरी कांसापुर, ओदरी, प्रतापनगर, पुलिस लाईन, पुलिस स्टेशन नजदीक रेलवे स्टेशन, रामपुर, शिव कालोनी रादौर, 211, 337 शिवपूरी-बी, सिंहपुरा, शुगर मिल कालोनी,2 इंडस्ट्री एरिया, 79 कैम्प, 132, 112 बी प्रोफैसर कालोनी, 451 मॉडल टाऊन, 824 राणा लेन, बैंक कालोनी, 2-181 नेताजी सुभाष गली छछरौली, 4 शिवपुरी, 5, 334 एफ प्रोफैसर कालोनी, 15-300 सुभाष नगर, 25 चंदन कालोनी, 35 लक्ष्मी नगर, 35-36 विशाल नगर, 38 रमेश्वर नगर, 44 ए कृष्णा कालोनी, 52-2 कमला नगर, 61 लाल द्वारा, 94 राम नगर, 109 संतपुरा रोड यमुनानगर, 151-5 शुगर मिल, 176 मॉडल कालोनी, 196 एसएफ अंसल टाऊन, 211 विजय नगर, 229, 299 कृष्णा नगर, 235 जम्मू कालोनी, 283 ए माडल टाऊन, 284 रामपुरा, 285 गीता भवन मंदिर, 350 भाटिया नगर, 389 आदर्श नगर, 415 सिटी सैंटर, 445 जैन कालोनी, 456 एल मॉडल टाऊन, 457 सरोजनी कालोनी, 470 कल्याण नगर, 497 महिन्द्रा एजेंसी, 506, 520, 650 मॉडल टाऊन, 595-2 रूप नगर,836 विश्वकर्मा महौल्ला, 844 राजाराम कालोनी, 936 वार्ड न. 18, 940-299 जम्मु कालोनी, 1011 मायापुरी कालोनी, 1081 सैक्टर-17 हुड्ïडा, 1263 यमुना गली, 1530 हिन्दू गल्र्ज कालेज, 2105, 2196 श्रीनगर कालोनी, 2360 इन्द्रा कालोनी, गांव अंटावा,अशोका कालोनी, बी10 अंसल टाऊन, बालछप्पर, बहादुरपुर, भूत माजरा बिलासपुर, बुद्घि बिजोली बिलासपुर, बुडिय़ा, चंदा खेड़ी, चौधरी देवी लाल कालेज,  छिम्बी महोल्ला रादौर, छोटी लाईन दुर्गा कालोनी, गली न.5 लक्ष्मी नगर, गवर्नमेंट कालोनी नजदीक सिविल हस्पताल जगाधरी, हरबंसपुरा, हाईडल कालोनी, जम्मू कालोनी, कांसापुर, कृष्णा नगर, लाहड़पुर सढौरा,मॉडल कालोनी सढौरा, मुकारमपुर छछरौली, मुरादपुर सरस्वती नगर, नाहरपुर जगाधरी, नजदीक मुख्य बाजार प्रतापनगर, नजदीक विरेन्द्र मोहन स्कूल प्रतापनगर, पुलिस लाईन जगाधरी, रादौर, राजा साहिब स्ट्रीट, राजन हस्पताल,  रामपुर बिटा, रणजीत कालोनी, वार्ड न. 8 सढौरा, सरस्वती नगर, कागावाली, शिव नगर, भाटिया नगर, गोलनी, 816 तेजली रोड, चांदपुरा, सढौरा,  सिलीखुर्द रादौर, स्यालवा, बी 83 विजय कालोनी, विष्णु गार्डन को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Previous articleमेयर ने किया गांव भगवानगढ़ का निरीक्षण, सुनी समस्याएं
Next articleजगाधरी बस स्‍टैंड, यमुनानगर