1 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, चेक करें डीटेल्स
बोनस शेयर (Bonus Share) पर दांव लगाने वाले निवेशक डी पी वायर्स लिमिटेड (D P Wires Ltd) ने दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। योग्य निवेशकों को 1 बोनस शेयर मिलेगा। डी पी वायर्स लिमिटेड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी ऐलान कर दिया है। एक्स-बोनस डेट इसी हफ्ते है।
60 रुपये का आईपीओ 20 रुपये का फायदा! पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब
कब है बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट
29 सितंबर को डी पी वायर्स लिमिटेड की तरफ से दी जानकारी के अनुसार बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर का ऐलान किया गया था। कंपनी ने 7 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। वहीं, 26 अक्टूबर 2023 की मीटिंग में 8 नवंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी का निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः 7 नवंबर को ओपन हो रहा है एक और आईपीओ, प्राइस बैंड का ऐलान
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 664.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल पहले खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा हो गया है।
कंपनी का 52 वीक हाई 724.95 रुपये और 52 वीक लो 330.30 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 901.46 करोड़ रुपये का है।