₹96 का यह शेयर महीनेभर में ₹436 का हुआ, 1 लाख का बना 4.54 लाख रुपये, 355% का रिटर्न 

हिंदी न्यूज़ बिजनेस₹96 का यह शेयर महीनेभर में ₹436 का हुआ, 1 लाख का बना 4.54 लाख रुपये, 355% का रिटर्न 

₹96 का यह शेयर महीनेभर में ₹436 का हुआ, 1 लाख का बना 4.54 लाख रुपये, 355% का रिटर्न 

₹96 का यह शेयर महीनेभर में ₹436 का हुआ, 1 लाख का बना 4.54 लाख रुपये, 355% का रिटर्न 

Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महीनेभर में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Ltd) का है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट में हैं। लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले एक महीने से लगातार 5% के अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को भी 5% के अपर सर्किट के साथ 325.35 रुपये पर बंद हुए थे। 

₹96 से बढ़कर ₹435.85 पर पहुंचा
कंपनी के शेयर महीनेभर में ₹96 के स्तर से बढ़कर वर्तमान में बीएसई पर 435.85 रुपये प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। लोटस चॉकलेट के शेयरों ने सिर्फ एक महीने में 355% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न (Stock Return) दिया है। यानी इस दौरान किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब तक लगभग 4.54 लाख रुपये का फायदा होता। 

यह भी पढ़ें- अडानी को एक और झटका: 16% गिरा इस कंपनी का मुनाफा, ₹5000 करोड़ लोन चुकाने के मूड में ग्रुप

शेयरों में तेजी की वजह
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे मुकेश अंबानी के साथ एक डील है। दरअसल, अंबानी ने लोटस चॉकलेट कंपनी को खरीद लिया है। हाल ही में इसकी घोषणा की गई थी। बता दें कि रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया है। यह ओपन ऑफर 21 फरवरी 2023 को ओपन होगा और 6 मार्च 2023 को क्लोज होगा। कंपनी की तरफ से ओपन ऑफर का फिक्सड प्राइस 115.50 रुपये तय किया गया है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleअडानी को एक और झटका: 16% गिरा इस कंपनी का मुनाफा, ₹5000 करोड़ लोन चुकाने के मूड में ग्रुप
Next article₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, एक दिन में 20% चढ़ा भाव, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा