₹84 के IPO पर टूटे निवेशक, 508 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर होगा 100% से अधिक मुनाफा!

Hindi News BusinessEsconet Tech IPO subscribed over 508 times so far check latest GMP and other details Business News India

₹84 के IPO पर टूटे निवेशक, 508 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर होगा 100% से अधिक मुनाफा!

₹84 के IPO पर टूटे निवेशक, 508 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर होगा 100% से अधिक मुनाफा!

Esconet Tech IPO: एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ (IPO) को निवेशकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन निवेशकों ने इस इश्यू को जमकर सब्सक्राइब किया। निवेश के लिए यह इश्यू 16 फरवरी को ओपन हुआ था, निवेशक इस इश्यू में 20 फरवरी तक दांव लगा सकते थे। तीन दिन में इस इश्यू को करीबन 508 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका आईपीओ प्राइस 84 रुपये तय किया गया था। 

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, एस्कोनेट टेक आईपीओ ग्रे मार्केट में 85 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी इश्यू प्राइस 84 रुपये के मुकाबले 101 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 169 रुपये है। स्टॉक 23 फरवरी, 2024 को लिस्ट होने की संभावना है। 

₹25 पर जाएगा यह पेनी स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव, होगा मुनाफा

क्या है डिटेल 
आईपीओ में बुक-बिल्डिंग रूट के माध्यम से 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 33,60,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। कंपनी की आईपीओ से लगभग 28.22 करोड़ रुपये (ऊपरी बैंड पर) जुटाने की योजना है। आईपीओ लॉट का आकार 1,600 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹134,400 है। कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है। यह एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होगा। 

बता दें कि एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज हाई-स्तरीय सुपरकंप्यूटिंग समाधान और डेटा सेंटर सुविधाओं का प्रोवाइडर है जिसमें स्टोरेज सर्वर, नेटवर्क सुरक्षा, वर्चुअलाइजेशन और डेटा सुरक्षा शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹25 पर जाएगा यह पेनी स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव, होगा मुनाफा
Next articleअयोध्या में होटल बनाएगी ₹49 के शेयर वाली कंपनी, डील के बीच शेयर में तेजी