₹23 तक जा सकता यह शेयर, अभी बेहद ही सस्ता है भाव, सालभर में 117% चढ़ चुका है शेयर
Jaiprakash Associates Ltd Share: अगर आप किसी पेनी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयरों पर फोकस कर सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। बता दें कि आज बुधवार को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयरों में 4.9 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली और यह शेयर 18.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर 23 रुपये तक जा सकते हैं। बता दें कि पिछले एक साल में यह शेयर 117% और छह महीने में 33% तक चढ़ गया। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 26% टूट चुका है।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, “शेयर को 19.60 रुपये पर निकट अवधि का समर्थन है। यदि यह स्तर टूट जाता है तो कोई और गिरावट की उम्मीद कर सकता है। उच्च स्तर पर प्रतिरोध 22.20 रुपये पर होगा।” आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक – तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, “समर्थन 19 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 21 रुपये पर होगा। 21 रुपये के स्तर से ऊपर का निर्णायक समापन 22 रुपये तक की तेजी ला सकता है। अपेक्षित है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 18 रुपये से 23 रुपये के बीच होगी।” काउंटर 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-दिवसीय और 50-दिवसीय सरल चलती औसत (एसएमए) से कम लेकिन 100-दिवसीय, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय (एसएमए) से अधिक पर कारोबार कर रहा था।
₹1400 के पार जाएगा डिफेंस का यह शेयर, कंपनी ने की बड़ी डील, सचिन तेंदुलकर के पास भी हैं 4.5 लाख शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजे
जेपी एसोसिएट्स ने इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY24) में 476.12 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया है। एक साल पहले की अवधि में इसका शुद्ध घाटा 314.51 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही के दौरान 248.09 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 29.97 फीसदी हिस्सेदारी थी।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।