₹200 सस्ता Tata ग्रुप के इस शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 2 साल में ₹3 से ₹290.15 तक पहुंचा था
रतन टाटा ने जिस टाटा ग्रुप की कंपनी की स्थापना की थी, उसके शेयर पिछले दो दिन से लगातार अपर सर्किट मार रहे हैं। हालांकि इस साल स्टॉक्स ने 55 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, इस शेयर ने पिछले तीन साल में एक लाख रुपये को 40 लाख में बदल दिया। इस स्टॉक का नाम है Tata Teleservices (Maharashtra) यानी टीटीएमएल।
साल की शुरुआत में पैसा लगाने वाले निवेशक इसमें कंगाल हो गए हैं। इस साल अबतक इसने 55.60 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने 3 जनवरी 2022 को 216.65 रुपये प्रति शेयर के रेट से एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब 45000 रुपये से भी कम हो गए होंगे।
यह भी पढ़ें: पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer
11 जनवरी को यह ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ तो 8 मार्च को 93.55 रुपये पर आ गया। हालांकि इस बुधवार को टीटीएमल के शेयरों में तेजी देखी गई और करीब 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 91.65 रुपये पर पहुंच और अब गुरुवार को भी अपर सर्किट के साथ 95.60 रुपये पर है। 9 अक्टूबर 2020 को यह स्टॉक महज 3 रुपये का था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) टीटीएमएल पिछले 1 साल में इसने 48.61 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर एक 5 की बात करें तो इसका रिटर्न करीब 1330 फीसद है।