₹184 पर जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 7 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Hindi News BusinessFederal bank share may go up to 184 rupees jhunjhunwala have 7 crore stocks expert says buy Business News India

₹184 पर जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 7 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

₹184 पर जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 7 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Stock To Buy: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (federal bank share) के निवेशकों के लिए अगला सप्ताह काफी अहम होने वाला है। इस सप्ताह 11 अगस्त यानी शुक्रवार को फाइनल डिविडेंड का एक्स-डेट है। बता दें कि फेडरल बैंक ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। 

शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। यह शेयर 1.70% की तेजी के साथ 134.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान 135.50 रुपये तक कीमत गई। 16 जनवरी 2023 को शेयर ने 143.35 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम है।

99% टूट चुका यह शेयर, भारी कर्ज में डूबी है कंपनी, अब मुकेश अंबानी बदलेंगे किस्मत

एक्सपर्ट हैं बुलिश 
फेडरल बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। हाल ही में प्रभुदास लीलाधर ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये से मामूली बढ़ाकर 175 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक शेयर 184 रुपये तक जा सकता है।

फेडरल बैंक को बड़ा मुनाफा
जून तिमाही के दौरान फेडरल बैंक का नेट प्रॉफिट 29 प्रतिशत बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक को एक साल पहले की समान तिमाही में 661 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 5,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,081 करोड़ रुपये रही थी। इस अवधि में बैंक की ब्याज आय 3,629 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,025 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। 

₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव

दिग्गज निवेशक का दांव
फेडरल बैंक के शेयर में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी दांव है। 31 मार्च, 2023 तक रेखा के पास फेडरल बैंक में कुल 7,27,13,440 इक्विटी शेयर या 3.48% हिस्सेदारी है। बता दें कि रेखा के पति राकेश झुनझुनवाला थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया। राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था।

Source link

Previous article99% टूटकर 87 पैसे पर आ गया यह शेयर, भारी कर्ज में कंपनी, अब मुकेश अंबानी बदलेंगे किस्मत
Next article₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव