₹1600 के पार जाएगा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न, 2023 में आया था IPO

Hindi News BusinessDrone Marker company Ideaforge Technology Share may delivered 100 percent return expert says buy Business News India

₹1600 के पार जाएगा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न, 2023 में आया था IPO

₹1600 के पार जाएगा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न, 2023 में आया था IPO

Ideaforge Technology Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2.3 पर्सेंट चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 738 रुपये पर बंद हुए हैं। इसका आईपीओ पिछले साल ₹672 के प्राइस बैंड पर आया था। यानी वर्तमान में यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 9 पर्सेंट से अधिक है। बता दें कि यह आईपीओ 2023 की सबसे सफल लिस्टिंग में से एक रहा है। जुलाई 2023 में शुरुआत करते समय स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से दोगुना हो गया और लिस्टिंग के दिन ₹1,344 (आईपीओ मूल्य से 100% प्रीमियम) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि, तब से इसमें गिरावट देखी गई है। लेकिन अब एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अब तेजी आएगी। 

क्या है डिटेल 
पिछले सप्ताह (14 फरवरी) को स्टॉक अपने रिकॉर्ड निचले स्तर ₹689 पर पहुंच गया था। यह इसकी लिस्टिंग कीमत (रिकॉर्ड ऊंचाई) से 49 प्रतिशत नीचे और इसके आईपीओ प्राइस से केवल 2.5 प्रतिशत अधिक है। इस साल जनवरी में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद फरवरी में स्टॉक में अब तक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इस बीच जुलाई 2023 में अपनी लिस्टिंग के बाद स्टॉक अगस्त 2023 में 13 प्रतिशत, सितंबर में 9 प्रतिशत, अक्टूबर में 11 प्रतिशत और नवंबर में 2 प्रतिशत से अधिक टूट गया। हालांकि, दिसंबर में इसमें 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2023 में एकमात्र महीना था जब स्टॉक लिस्टिंग के बाद सकारात्मक था।

यह भी पढ़ें- ₹120 तक जा सकता यह शेयर, खरीदने की लूट, सरकारी कंपनी से मिला ₹179 करोड़ ऑर्डर 

क्या है ब्रोकरेज की राय
निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, ब्रोकरेज हाउस एशियन मार्केट सिक्योरिटीज (AMSEC) को लगता है कि यह स्टॉक दिसंबर 2026 तक मल्टीबैगर रिटर्न देगा। इसने इस शेयर पर ‘बाय’ कॉल दिया है और ₹1,607 के टारगेट प्राइस के साथ ड्रोन बनाने वाली कंपनी के स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। जो इसके वर्तमान प्राइस से 100 प्रतिशत अधिक है। 

लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजे
आइडियाफोर्ज ने दिसंबर तिमाही के दौरान ₹14.8 करोड़ का मुनाफा हुआ है। यह पिछली तिमाही के ₹0.89 करोड़ की तुलना में 1,562 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले की तिमाही में इसने ₹7.8 करोड़ का घाटा हुआ था। परिचालन प्रदर्शन में मजबूत सुधार से भी मदद मिली। तिमाही के दौरान ब्याज कर मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले आइडियाफोर्ज की आय ₹26.19 करोड़ रही, जो क्रमिक रूप से 272 प्रतिशत बढ़ी। आइडियाफोर्ज ने एक साल पहले की तिमाही में ₹13.87 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया था। दिसंबर तिमाही के दौरान आइडियाफोर्ज का रेवेन्यू ₹90.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹7.8 करोड़ से 11 गुना अधिक बढ़ गया। 

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article7000% की तूफानी तेजी, 2 बार बोनस शेयर, इस मल्टीबैगर ने 3 साल में 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये
Next article₹120 तक जा सकता यह शेयर, खरीदने की लूट, सरकारी कंपनी से मिला ₹179 करोड़ ऑर्डर