₹100 का डिविडेंड दे रही यह कंपनी, रॉकेट बन गया शेयर, निवेशक गदगद
Hawkins Cookers Ltd Stock Dividend: हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं क्योंकि स्टॉक आज एक्स-डिविडेंड में कारोबार करेगा। बता दें कि हॉकिन्स कुकर्स के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है। हाल ही में कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए शेयरधारकों के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया था। हॉकिन्स कुकर्स का स्टॉक बीएसई पर पिछले कारोबारी सत्र में 6724.50 रुपये के मुकाबले मंगलवार को 1.86% बढ़कर 6849.75 रुपये पर बंद हुआ। इसी सत्र में हॉकिन्स कुकर्स का शेयर 6898 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। स्टॉक एक साल में 22.78% चढ़ गया है और 2023 में 10% बढ़ गया है।
कंपनी के शेयर
मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3622 करोड़ रुपये हो गया था। तकनीकी रूप से, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 74.5 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक ओवरबॉट है। हॉकिन्स कुकर्स का एक साल का बीटा 0.2 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। हॉकिन्स कुकर्स के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। डिविडेंड बुधवार, 9 अगस्त, 2023 को होने वाली आगामी 63वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है। बोर्ड उसी दिन फर्म की पहली तिमाही आय की भी घोषणा करेगा।
91 की उम्र में अरबपति को प्यार, फिर इजहार…अब अचानक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेचकर चौंकाया
कंपनी का कारोबार
बता दें कि डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर, 2023 तक किया जाएगा। यदि एजीएम में मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेंड उन मेंबर्स को ड्यू होगा, जिनके नाम कंपनी में 2 अगस्त, 2023 को सदस्यों के रजिस्टर के रूप में दिखाई देंगे। हॉकिन्स कुकर्स ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 22.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि इसी वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यह 21.4 करोड़ रुपये था। Q4 FY22 में 272.9 करोड़ रुपये के मुकाबले Q4 FY23 में राजस्व गिरकर 255.2 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में कर पूर्व लाभ बढ़कर 30.4 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2022 तिमाही में 28.9 करोड़ रुपये था। Q4 के दौरान EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही के 31 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 करोड़ रुपये पर आ गया। हॉकिन्स कुकर्स बरतन के निर्माण, कारोबार और बिक्री में लगी हुई है।