हर शेयर पर इस साल ₹22752 का मुनाफा देने वाला स्टॉक अब करा सकता है नुकसान, एक्सपर्ट बोले- शेयर हो तो बेच दें
टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयर का प्राइस भारतीय स्टॉक मार्केट में सबसे अधिक है। शुक्रवार को यह 110804.05 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर इस साल अब तक करीब 26 फीसद का रिटर्न दे चुका है। यानी हर शेयर पर 22752.85 रुपये का मुनाफा देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। अब एक्सपर्ट्स इसे बेचकर निकल जाने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 94500 के टारगेट प्राइस के साथ Sell रेटिंग दी है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री: पिछले 5 दिन में एमआरएफ ने 8 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। यानी हर शेयर पर 8304 रुपये का मुनाफा। अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने करीब 10 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह 20.78 फीसद और पिछले एक साल में 26.32 फीसद उछाल ले चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 111997 है और लो 78689.95 रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा कुल 10 एनॉलिस्टों में से 3 ने सेल और 4 ने स्ट्रांग सेल की सिफारिश की है। जबकि, दो विश्लेषकों ने होल्ड और एक ने खरीदारी की सलाह दी है। बता दें जून तीमाही में एमआरएफ की कमाई 376 फीसद बढ़ गई। इसका टोटल इनकम 6514.98 करोड़ रुपये रहा। PAT में 72.82 फीसद का ग्रोथ रहा।
डिविडेंड स्टॉक: ICICI बैंक, पावर ग्रिड समेत ये कंपनियां अगले हफ्ते देने जा रही डिविडेंड, क्या हैं आपके पास शेयर
शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 27.77 फीसद रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 18.05 फीसद से बढ़कर 18.77 फीसद हो गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी भी 6.83 फीसद से बढ़कर 7.29 फीसद हो गई।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)