सोने-चांदी के रेट में बदलाव, देखें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट के भाव
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोना जहां महंगा हुआ है, वहीं चांदी सस्ती। 24 कैरेट सोना सोमवार के बंद भाव 57455 रुपये से 23 रुपये ऊपर 57476 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 112 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 67494 रुपये के रेट से खुली। गुरुवार को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
14 से 24 कैरेट तक सोना हुआ महंगा
सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 21 रुपये की बढ़त है। 23 कैरेट सोना 21 रुपये महंगा हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 19 रुपये की तेजी आई है। 18 कैरेट सोने का भाव 16 रुपये चढ़ा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव
आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 59200 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 69518 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 58963 रुपये है। आज यह 57246 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64859 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 67000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।
22 कैरेट गोल्ड का भाव
22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 54227 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 65000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 44400 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 56000 रुप