रेलवे कर्मचारी से डेबिट कार्ड का नंबर पूछ कर अज्ञात ने निकाले ₹32000
फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी का सीनियर मैनेजर बताया।
जगाधरी वर्कशॉप। ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है। एक रेलवे कर्मचारी को फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी का सीनियर मैनेजर बताया उसने रेलवे कर्मचारी से उसके डेबिट कार्ड का सीसीवी नंबर पूछा और फिर उसके खाते से ₹32000 निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जगाधरी वर्कशॉप के न्यू नानक नगर कॉलोनी निवासी हरि सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जगाधरी वर्कशॉप में रेलवे कर्मचारी है। 13 मई को शाम चार बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार शर्मा बताया और खुद को पीएनबी का सीनियर मैनेजर बताया। आरोपी ने उससे कहा कि एटीएम से ट्राजक्शन करने पर आपके अकाउंट से जीएसटी कट रही है। इसलिए आपका डेबिट कार्ड बदला जा रहा है। ताकि आपके अकाउंट से कटने वाली जीएसटी पर रोक लग पाए। इसके लिए कुछ फॉरमेलिटी पूरी करनी होगी। हरि सिंह ने आरोपी से कहा कि उसने तो सभी दस्तावेज जमा कराए हुए है। आधार कार्ड भी लिंक कराया हुआ है। इस पर आरोपी ने हरि सिंह से कहा कि उसका डेबिट कार्ड बदला जा रहा है और उनका नया डेबिट कार्ड बनाया जाएगा। इस दौरान आरोपी ने हरि सिंह को नए डेबिट कार्ड का चार अंक का पासवर्ड भी बताया। हरि सिंह आरोपी की बातों में आ गया। इस दौरान आरोपी ने उसके डेबिट कार्ड का सीसीवी नंबर मांगा। हरि सिंह ने आरोपी को डेबिट कार्ड का सीसीवी नंबर बता दिया। आरोपी ने हरि सिंह को कहा कि दो पासपोर्ट साइज फोटो, पासबुक व आधार कार्ड कॉपी लेकर बैंक आ जाना और अपना नया डेबिट कार्ड ले जाना। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। फोन कटते ही हरि सिंह के मोबाइल पर उसके खाते से पांच हजार रुपये की राशि निकलने का मैसेज आया। कुछ देर बाद 19999 रुपये और सात हजार रुपये की ट्रांजक्शन होने का मैसेज आया। तभी हरि सिंह को उनके साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। अगले दिन उन्होंने बैंक में जाकर पूछताछ की तो वहां उसे पता चला कि दीपक शर्मा नाम का कोई व्यक्ति बैंक में काम नहीं करता है। इसके बाद हरि सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर अकाउंट से नकदी चुराने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में जांच अधिकारी एसआई सतपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।