साढौरा के शिशु वाटिका के वार्षिक उत्सव में बच्चो ने दिखायी प्रतिभा।
साढौरा। शिशु वाटिका के वार्षिक उत्सव में बच्चो ने दिखायी प्रतिभा। समारोह का शुभारम्भ विधायक बलवंत सिंह, आरएसएस के जिला संघ चालक एडवोकेट मुकेश गर्ग एवम आयुष विभाग के चैयरमेन ऋषि राज ने दीप जला कर किया।