सरकारी कंपनी को मिला ₹929 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹147 पर आया भाव
NBCC India Share: एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 4.3 पर्सेंट चढ़ गए और 147.50 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, राज्य द्वारा संचालित कंस्ट्रक्शन कंपनी को कुल 369 करोड़ रुपये के तीन बड़े वर्क ऑर्डर मिले हैं। इसमें एक ऑर्डर झांसी से तो दूसरा नोएडा से मिला है। वहीं, तीसरा ऑर्डर तेलंगाना से मिला है। इसके अलावा एनबीसीसी ने कहा कि उसे डुंग डुंग खामडोंग, गंगटोक, सिक्किम में एनआईटी सिक्किम के स्थायी परिसर के निर्माण के लिए 560 करोड़ रुपये का भी ऑर्डर मिला है।
क्या है ऑर्डर डिटेल?
कंपनी द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक, पहला ऑर्डर झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के विकास कार्य के लिए है। इस ऑर्डर की कीमत 331.9 करोड़ रुपये की है। वहीं, दूसरे ऑर्डर के तहत आईसीएआई भवन, नोएडा में रेनोवेशन और फर्निशिंग प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। यह ऑर्डर 24.98 करोड़ रुपये का है। तीसरा तेलंगाना राज्य के उच्च न्यायालय ने बोथ, आदिलाबाद जिले में एकल न्यायालय परिसर और तेलंगाना आवासीय क्वार्टर के निर्माण के लिए 12.17 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर दिया है।
Zee-सोनी मर्जर डील में ट्विस्ट, दोबारा बातचीत के संकेत, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
पिछले सप्ताह भी मिला था ऑर्डर
आपको बता दें कि एनबीसीसी को पिछले कई दिनों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। पिछले सप्ताह कंपनी को दिल्ली में विदेश मंत्रालय के आवास परिसर के पुनर्विकास के लिए 262 करोड़ रुपये की परियोजना मिली थी। बता दें कि कंपनी का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 93 फीसदी बढ़ा है और यह 93.67 करोड़ रुपये रहा।
27 फरवरी से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹71, ग्रे मार्केट में अभी से तूफानी तेजी
कंपनी के शेयरों के हाल
शेयर ने क्रमशः 5 फरवरी, 2024 और 28 मार्च, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 176.50 रुपये और 52-सप्ताह के निचले स्तर 30.96 रुपये को छुआ था। फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.39 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 370.93 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 332 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। पिछले छह महीने में यह शेयर 200% से अधिक चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 25,974 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज की राय
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को Buy से Hold करने के लिए डाउनग्रेड कर दिया है। टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, “एनबीसीसी 155 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर मंदी की ओर है। इस प्रतिरोध के ऊपर दैनिक बंद होने पर 177 रुपये का टारगेट मिल सकता है।”