यमुनानगर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय धौडंग में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, डिबेट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, म्यूजिक, ड्रामा आदि गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग कंपटीशन में आठवीं कक्षा के काजल, सातवीं कक्षा की अंजली और छठी कक्षा के रितेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशा, मुस्कान व नैंसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती पुष्पेंद्र कौर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ती है और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। मौके पर ममता दत्ता, कविता कपूर, सुमनलता, राम अवतार, बलजीत और सोमनाथ उपस्थित थे।