सबसे ज्यादा कमाई वाले बैंक CEO बने जगदीशन, मिला ₹10.55 करोड़ का पैकैज

Hindi News BusinessHDFC Bank Sashidhar Jagdishan is highest paid bank CEO FY23 doing With near 11 crore pay check detail Business News India

सबसे ज्यादा कमाई वाले बैंक CEO बने जगदीशन, मिला ₹10.55 करोड़ का पैकैज

सबसे ज्यादा कमाई वाले बैंक CEO बने जगदीशन, मिला ₹10.55 करोड़ का पैकैज

प्राइवेट सेक्टर एचडीएफसी बैंक के शशिधर जगदीशन 10.55 करोड़ रुपये के कुल भुगतान के साथ बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले बैंक के सीईओ के तौर पर उभरे हैं। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जगदीशन के सहकर्मी और एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक (एमडी) कैजाद भरूचा को बीते वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो संभवत: देश में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले दूसरे बैंककर्मी हैं।

दूसरे बैंकों के सीईओ की सैलरी: बैंकों के सीईओ के मामले में एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी 9.75 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आईसीआईसीआई बैंक के संदीप बख्शी को 9.60 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले उदय कोटक ने कोविड-19 महामारी के बाद से पारिश्रमिक के तौर पर एक रुपये का सांकेतिक वेतन लेने का फैसला वित्त वर्ष 2022-23 में भी जारी रखा।

कर्मचारियों पर फोकस: ऐसे समय में जब बैंकिंग क्षेत्र नौकरी छोड़ने की समस्या से जूझ रहा है, कोटक महिंद्रा बैंक पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए आगे आया और प्रबंधकीय कार्यबल को छोड़कर कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 16.97 प्रतिशत की वृद्धि की। आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों के वेतन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर एक्सिस बैंक में यह आंकड़ा 7.6 प्रतिशत रहा। एचडीएफसी बैंक ने औसतन 2.51 प्रतिशत वेतन वृद्धि की। दिलचस्प बात यह है कि फेडरल बैंक में औसत वेतन वृद्धि केवल 2.67 प्रतिशत रही, इसके वावजूद वहां नौकरी छोड़ने की दर सबसे कम है।

Source link

Previous articleजून तिमाही में खूब खरीदे गए घर, अचानक क्यों बढ़ी दिलचस्पी, समझें
Next article₹100 का डिविडेंड दे रही यह कंपनी, रॉकेट बन गया शेयर, निवेशक गदगद