सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी यमुनानगर
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी यमुनानगर
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी
सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए नियमों की पालना जरूरी : एसपी

“अलर्ट टूडे अलाइव टूमौरो विषय पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन”
यमुनानगर। सडक़ सुरक्षा के नियमों को अपनाए, अपनी ओर दूसरों की जान बचाए, सडक़ सुरक्षा के नियमों को बनाना ही नही बल्कि अपनाना ही अनिवार्य है। सभी नागरिक इन ट्रैफिक की जानकारी स्ंवय भी प्राप्त करे ओर दूसरों को भी बताएं। उपरोक्त शब्द विशिष्ट अतिथि एस.पी. राजेश कालिया ने डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कहे। कार्यक्र म की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डा.विभा गुप्ता ने की।
कॉलेज में डायेरक्टर जनरल हॉयर एजुकेशन एंव ट्रांसपोर्ट विभाग,हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में अॅलर्ट टूडे अलाइव टूमौरो विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उदे्श्य युवा पीढ़ी को सडक़ सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना और उसके महत्व से अवगत कराना रहा।
संगोष्ठी में एडवोकेट सुशील आर्य ने बताया कि हमारे देश मे ९० प्रतिशत मौत सडक़ दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से होती है। जिसका कारण हैलमेट का प्रयोग न करना है। आज अगर हम जागरूक होंगे तो कल जीवित रहेंगे। इस संगोष्ठी में न्यू हैप्पी पब्लिक के विद्यार्थियों ने ये छोटे-छोटे रूल,इनको न जाना भूल नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से सडक़ सुरक्षा के नियमों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अथाशास्त्र विभागाध्यक्षा डा.मीनू जैन और वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डा. मीनू गुलाटी ने शोध पत्र  प्रस्तुत कर विभिन्न नियमों से अवगत कराया।
कॉर्यवाहक प्रिंसीपल डा.विभा गुप्ता ने अतिथि का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस संगोष्ठी में डॅा.राजकुमार वालिया(डी.एस.पी.ट्रैफिक पुलिस),बिंदू शर्मा (प्रिंसीपल न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल) विजय कपूर, डॉ.हर्षवर्धन, इंस्पैक्टर शीलावती (सदस्य महिला थाना), राजीव मिगलानी और कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॅा.विश्व प्रभा,डॅा.दीपिका घई,डॉ.गुरशरन कौर, श्रीमति डॉली लाम्बा डॉ.रोमिका, कुमुद, रीतिका चोपडा मौजूद रहे। मंच संचालन एन.सी.सी की विभागाध्यक्ष गीता शर्मा ने किया।

 

Previous articleपापी पेट का सवाल
Next articleगांव दामला में अनाधिकृत निर्माण को तोड़ा