संगठनों ने मनाई कारगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ

यमुनानगर (रादौर)। कारगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ बुधवार को हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी, वैलफेयर एसोसिएशन रादौर, हिंदू जागरण मंच, जाटसभा रादौर की ओर से मनाई गई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की ओर से गांव उन्हेडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हिंदू जागृति सभा के खंड संयोजक मोहित राणा के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस पर  देश की एकता व अखण्डता को कायम रखने की शपथ ली। इस अवसर पर मोहितराणा उन्हेडी ने कहा कि कारगिल विजय करने के लिए देश के सैंकडों जवानों ने अपनी शहादत दी थी। हमें ऐसे शहीदों पर नाज है। गांव गुमथला में हरियाणा एंटी क्र प्शन सोसायटी की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। वैल्फेयर एसो०रादौर की ओर से शहर में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर खुर्दबन, संरक्षक सुशील अग्रवाल, मास्टर गुरचरणसिंह, मास्टर बलजीतसिंह, लालसिंहकांबोज, सुनील कांबोज, मास्टर प्रवेश कुमार, सुरेन्द्र चौहान, जगमालसिंह पंच,  दर्शनलाल काबोज, संजय ढांडा, सुखबीरसिंह सुक्खा, रविन्द्र शर्मा, मनमोहनसिंह औजला आदि मौजूद थे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleशहर में एक हजार से अधिक दुकानों पर दिए जा रहे डस्टबीन
Next articleग्राम पंचायत जुब्बल ने क्रिकेट टीम को दी किट