“समागम की सफलता को लेकर आज से निकाली जाएगी प्रभात फेरियां”
यमुनानगर। श्री लालद्वारा प्रंबधक कमेटी की बैठक प्रधान सतपाल अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर में सात से नौ अप्रैल तक होने वाले तीन दिवसीय समागम को लेकर चर्चा की गई साथ ही 26 मार्च से छह अप्रैल तक प्रभात फेरियां निकालने का निर्णय लिया गया। मंदिर कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि मंदिर में सात से नौ अप्रैल तक तीन दिवसीय समागम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सात अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज भी विराजमान रहेंगे। यह यात्रा कैनाल रेस्ट हाउस से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई लाल द्वारा मंदिर में संपन्न होगी। आठ व नौ अप्रैल को महाराज मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को नामदीक्षा व आर्शीवाद देंगे। इन तीन दिवसीय समागम से पूर्व प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। प्रभात फेरी 26 को विष्णु नगर, 27 को वर्कशॉप एवं गुरूतेग बहादूर नगर, 28 को लेबर कालोनी व गिरी मंदिर, 29 को शिवपुरी व 30 को कांसापुर में निकाली जाएगी। इसके बाद 31 मार्च को कांसापुर एंव बैंक कालोनी, एक अप्रैल को सरोजनी कालोनी, दो को हुडा, तीन को माडल टाउन, चार को प्रेम नगर, पांच को प्रोफेसर कालोनी व छह अप्रैल को लालद्वारा कालोनी में प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इस अवसर पर रमेश मेहता, देवेंद्र मेहता, राकेश कोहली, सुदर्शन ऐरी,दीपक आरोडा, दयाल चंद गोयल,केवल लूथडा मुख्य रूप से उपस्थित थे।