रॉकेट बन गया है टाटा का यह शेयर, हर दिन दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद
Tata Chemicals Ltd Share: टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 13.2% चढ़कर 1202.65 रुपये पहुंच गए। पिछले पांच कारोबारी दिन से यह शेयर लगातार चढ़ रहा है। इस दौरान यह शेयर 25% चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी फिच रेटिंग्स के बाद आई है।
क्या है डिटेल
फिच रेटिंग्स द्वारा टाटा केमिकल्स लिमिटेड की लंबी अवधि में विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को रिवाइज किया है और इसे ‘पॉजिटिव’ से ‘स्टेबल’ किया है। साथ ही रेटिंग ‘बीबी+’ दी है। पिछली तिमाही के दौरान घरेलू बाजारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोडा ऐश की मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण था। ऐसा विशेष रूप से यूरोप और अमेरिका में कंटेनर ग्लास और फ्लैट ग्लास क्षेत्रों में हुआ, जिससे वॉल्यूम और कीमत पर दबाव पड़ा था। मैनेजमेंट ने कहा कि अल्पावधि में मौजूदा मांग-सप्लाई की स्थिति बनी रहने की संभावना है लेकिन स्थिरता के रुझान के आधार पर विकास क्षेत्रों द्वारा संचालित लंबी अवधि में इसमें सुधार और स्थिरता आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- कंगाल कर रहा यह एनर्जी शेयर, लगातार लग रहा लोअर सर्किट, ₹38 पर आया भाव, सालभर से कर रहा था मालामाल
टीसीएल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सोडा ऐश प्रोड्यूसर है। फिच रेटिंग्स को उम्मीद है कि टीसीएल का एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) शुद्ध उत्तोलन FY25-FY27 के दौरान औसतन 2.2x होगा और इसकी रेटिंग के अनुरूप होगा, जो निकट अवधि के उद्योग के दबाव के बावजूद ‘स्थिर’ आउटलुक को चलाएगा।