यमुनानगर। स्वच्छ भारत समर इनटर्नशिप कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय छछरौली के छात्र-छात्राओं ने गाँव उर्जनी में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमार जैन ने की।
अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवक ऋषभ ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर वॉल पेंटिग करके स्वच्छता का संदेश दिया। अंजली, शिवानी, संजीव, मन्दीप, शीतल, अस्सी, ऋषभ, राहुल, शालु ने स्वच्छता आधारित मॉडल बनाकर स्वच्छता-मेला लगाया। इस मेले में स्वच्छता व देश भक्ति पर रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। छोटे-छोटे बच्चों को इस अभियान से जोड़ कर उनसेे लघु नाटक, गीत व नृत्यांगन के माध्यम से पोलीथीन के प्रयोग को रोकने व अधिक से अधिक पेड़ लगाकर स्वच्छ गाँव बनाने का संदेश दिया। स्वच्छता मेले में ऋषभ ने पोलीथीन के दुरूपयोग व हानियों के बारे में अपने मॉडल के द्वारा लोगों को जागरुकता प्रदान करते हुए लोगों से पोलीथीन के इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। स्वयंसेवक शिवानी ने अन्य सहयोगी स्वयंसेवकों द्वारा सृजित ग्राम उर्जनी के मॉडल के माध्यम से लोगों को कूड़ेदान की उपयोगिता से अवगत करवाया। इसी प्रकार अंजलि गुसाई ने ग्रामवासियों सेे गलियों, नालियों व सड़कों को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया तथा ग्रामवासियों से हाथ से हाथ मिलाकर स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ललित कुमार जैन ने ग्रामवासियों को अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता अपना कर ही बीमारियों से बचा जा सकता है, अतः प्रत्येक ग्रामवासी को स्वच्छता एक आदत के रूप में अपनानी होगी।
स्वच्छ भारत अभियान में कर्तव्यनिष्ठा से जुड़े नोडल ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार धारीवाल ने ग्रामवासियों को पोलीथीन से बचने का संदेश देते हुए पोलीथीन के प्रयोग को स्वच्छता के रास्ते में सबसे बड़ा बाधक बताया। इस अवसर पर उर्जनी गाँव के सरपंच, सक्षम अधिकारी व भारी संख्या मंे ग्रामवासी विशेषकर महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे जिन्होंने इस अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की व इस अभियान को व्यक्त्गित व सार्वजनिक जीवन में उपयोगी माना।
Home स्कूल | कॉलेज राजकीय महाविद्यालय छछरौली के स्वयं सेवकों ने वॉल पेंटिंग छात्र-छात्राओं ने गाँव...