मौद्रिक नीति पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, बैकिंग स्टॉक्स में तेजी
Stock Morket Live Updates11:00 बजे: रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेजी और बढ़ गई है। सेंसेक्स में 347 अंकों की उछाल है और अब यह 65978 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 104 अंकों की उछाल के साथ 19650 पर पहुंच गया है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से बैंक निफ्टी में 0.57 फीसद की बढ़त है। पीएसयू बैंक भी 1.01 फीसद ऊपर है। प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी ऊपर है।
9:15 बजे: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी ग्रीन रही। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के आने से पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 235 अंकों की बढ़त के साथ 65867 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 50 ने आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 75 अंक ऊपर 19621 के स्तर से की।
बता दें आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार, 4 अक्टूबर को शुरू हुई और इसका परिणाम आज आने वाला है। केंद्रीय बैंक से व्यापक रूप से उम्मीद की जाती है कि वह रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखेगा। अर्थशास्त्रियों को भी उम्मीद है कि रुख में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि आरबीआई तरलता को सख्त रखेगा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193 अंकों की बढ़त के साथ 65825 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 19601 के स्तर पर था। निफ्टी 50 के केवल 9 स्टॉक ही लाल निशान पर थे, जबकि 40 हरे। निफ्टी टॉप गेनर में आज शुरुआती कारोबार में जेएसडल्यू स्टील, सिप्ला, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी और ब्रिटानिया।
यह भी पढ़ें: आरबीआई मौद्रिक नीति: लोन की ईएमआई कम होने के आसार नहीं
अडानी के सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर
अगर अडानी ग्रुप की कंपनियों के परफार्मेंस की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, NDTV, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी।
बुधवार का हाल
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 527.16 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.65 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,545.75 अंक पर बंद हुआ।