मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच

Hindi News BusinessReliance Seeks To Extend Mukesh Ambani Chairman Term For 5 More Years check details Business News India

मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच

मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुकेश अंबानी को अगले पांच साल के लिए शून्य वेतन पर कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। इस नए कार्यकाल के दौरान अंबानी (66) मुख्य कार्यकारी के पद के लिए कंपनी कानून के तहत जरूरी 70 साल की आयुसीमा को पार कर जाएंगे और आगे नियुक्ति के लिए उन्हें शेयरधारकों के विशेष प्रस्ताव की जरूरत है।

विशेष प्रस्ताव में रिलायंस ने अंबानी को अप्रैल, 2029 तक कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। अंबानी रिलायंस के निदेशक मंडल में 1977 से हैं और जुलाई, 2002 में अपने पिता और समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद कंपनी के चेयरमैन बन गए थे।

₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री

शेयरधारकों को भेजे गए विशेष प्रस्ताव में रिलायंस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 21 जुलाई, 2023 को मुकेश अंबानी को प्रबंध निदेशक के तौर पर आगे पांच साल के लिए नियुक्ति करने को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव में कहा गया कि अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से वित्त वर्ष 2019-20 तक अपना वार्षिक पारिश्रमिक 15 करोड़ रुपये तय किया था। इसके बाद वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपना वेतन छोड़ने का विकल्प चुना।

वित्त वर्ष 2020-21 से लगातार तीन वर्षों तक उन्हें कोई वेतन और लाभ-आधारित कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया, “अंबानी के अनुरोध पर बोर्ड ने सिफारिश की है कि 19 अप्रैल, 2024 से 18 अप्रैल, 2029 तक प्रस्तावित अवधि के लिए उन्हें कोई वेतन या लाभ-आधारित कमीशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।”
 

Source link

Previous article₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव
Next article₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री