मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार, अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज समेत कई स्टॉक टूटे
Share Market Update: 12:15 बजे: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स अब 226 अंकों की गिरावट के साथ 60121 के स्तर पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 70 अंक लुढ़क कर 17684 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई जैसे स्टॉक थे। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर में टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारती एयरटेल,सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल थे।
Share Market Open: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 60467 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17772 के स्तर पर।
आज शेयर बाजार में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स हरे निशान पर थे। वहीं, अडानी पावर 5 फीसद, अडानी ग्रीन 5 फीसद, अडानी विल्मर में 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। अडानी ट्रांसमिशन भी 5 फीसद ऊपर है। अडानी टोटल गैस भी 5 फीसद उछल कर 904.40 रुपये पर पहुंच गया है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट लाल जबकि, एनडीटीवी हरे निशान पर था।
गौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर
बुधवार को वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाउ जोंस नीचे से करीब 200 अंक सुधरकर 60 अंक नीचे बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 100 अंकों की रिकवरी के साथ 45 अंक ऊपर रहा। एसएंडपी भी बढ़त के साथ 3,992 पर बंद होने में कामयाब रहा। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 105.50 के ऊपर 3 महीने की ऊंचाई पर कायम है। उधर, अमेरिका में 2 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 5.07% पर तो 10 साल की यील्ड भी 4% के करीब है। इसका आज घरेलू बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है।
होली के दिन ऐसा था शेयर बाजार का रंग
वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार खरीदारी से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 123 अंक की तेजी के साथ बढ़कर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई और बढ़त सीमित रही।
आज से अडानी एंटरप्राइजेज और दो अन्य अडानी स्टॉक्स की अतिरिक्त निगरानी, टाटा ग्रुप की कंपनी पर भी रहेगी NSE की नजर
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.63 अंक या 0.21 फीसद बढ़कर 60,348.09 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 60,402.85 के ऊपरी और 59,844.82 के निचले स्तर को छुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 42.95 अंक या 0.24 फीसद बढ़कर 17,754.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को होली के कारण शेयर बाजार बंद थे।