भाजपा की हार पर किसानों ने बांटे लड्डू

यमुनानगर में भाजपा की हार पर किसानों ने बांटे लड्डू
यमुनानगर में भाजपा की हार पर किसानों ने बांटे लड्डू
यमुनानगर। आज आये उपचुनावों के नतीजो में भाजपा की करारी हार पर दादुपुर नलवी नहर संघर्ष समीति के किसानो ने बड़ी ख़ुशी जाहिर कि और इस अवसर पर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और लड्डू बांटे किसान कृष्ण काम्बोज, आज्ञापाल,जगजीत काम्बोज,सोमनाथ सैणी,कृष्ण सैणी,सतीश प्रजापत,परमिंद्र धीमान,सरदार जागीर सिँह,दलबीर सिँह,मनदीप,सुखविंदर,नरेश,जसपाल,गुरचरण सिँह व अन्य ने बताया कि हम 283 दिन से दादुपुर नलवी नहर चालू करवाने और किसानों का मुआवजा दिलवाने को लेकर बरसात सर्दी गर्मी में यहां खुले में सड़क पर बैठकर संघर्ष करने को मजबूर हैं जिसकी वजह भाजपा की किसान विरोधी नियत और नीति है सरदार कश्मीर सिँह ढिल्लों ने कहा कि एक तरफ तो पुरे देश में पानी के लिए हाहाकार मची है और बरसात के सीजन में बहुत ज्यादा पानी बेकार बह जाता है और भारी तबाही भी मचाता है इसी बेकार बह रहे पानी से फसलों की सिंचाई और भूमिगत जल स्तर में सुधार के लिए ही इस नहर का निर्माण किया गया था पर आज मौजूदा किसान विरोधी सरकार इस नहर को बन्द करने की जिद्द पर अड़ी है पर हम हार नही मानेंगे और नहर चालू करवाकर ही दम लेंगे इसके लिए चाहे हमें आगामी चुनाव तक आंदोलन क्यों न करना पड़े ताकि हर किसान तक ये बात पहुँचे कि भाजपा किसान हितैषी पार्टी नही है और आने वाले चुनाव में सब मिलकर भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे हमने 2014 में पुरे उतरी हरियाणा में भाजपा को वोट इसलिए दिया था कि वो उतरी हरियाणा के हितों को प्राथमिकता देगी पर ये उल्टा हो गया भाजपा ने सबसे ज्यादा नुकसान ही उतरी हरियाणा का किया है अभी भी वक्त है भाजपा अपनी सोच बदले वरना हम भाजपा सरकार को ही बदल देंगे।
Previous articleविश्व तम्बाकू उन्मूलन दिवस पर फ्री चेकअप आयोजित
Next articleआल इंडिया रोडवेज वर्कर्स यूनियन का जीएम को अल्टीमेटम