परशुराम जन्मोत्सव पर चर्चा

भगवान परशुराम जयंती 18 अप्रैल को
भगवान परशुराम जयंती 18 अप्रैल को
यमुनानगर। हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की मासिक बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर यमुनानगर में 4 दिसम्बर को हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक श्री पुरुषोत्तम दास कौशिश ने भगवान परशुराम जी के प्रात: स्मरण स्त्रोत पढक़र की। श्री शर्मा ने बताया कि परिसंघ द्वारा 38वां वार्षिक भगवान परशुराम जन्मोत्सव इसी मंदिर में 18 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने रेणुका जी धाम के स्वर्गीय सुंदर मुनि जी महाराज बारे उपस्थित जनों को अवगत कराया, जिनके शुभाशीर्वाद व प्रेरणा से संस्था अब तक सुचारू रूप से चल रही है। बैठक में शहर में पिछले काफी समय से लोकल केबल टीवी पर जी न्यूज एवं संबंधित चैनलों का प्रसारण न होने एवं केबल ऑपरेटरों द्वारा पूरे पैसे लेने अफसोस जताते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द प्रसारण शुरू किया जाए। बैठक में वकील केडी बक्शी की पत्नी रिटायर्ड मुख्याध्यापिका श्रीमती सुदेश कुमारी के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गुलशन बक्शी, रेणु कालिया, जय भगवान, नीरज शर्मा, मीडिया सचिव रविंदर पुंज, सुभाष शर्मा, प्रेम कौशिक, आरडी शर्मा, डा. पीसी भारद्वाज, स्वाति शर्मा एवं शिव शंकर उपस्थित थे।
भगवान परशुराम जयंती 18 अप्रैल को
Previous articleहोली की शुभकामनाएं
Next articleनये डीसी ने संभाला चार्ज