प्रिंटिंग कंपनी को मिला उड़ीसा, हिमाचल और बंगाल से करोड़ों के ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹136 है भाव

Hindi News BusinessSatia Industries Ltd share surges 5 percent today after received 96 crore rupees order from printing press Business News India

प्रिंटिंग कंपनी को मिला उड़ीसा, हिमाचल और बंगाल से करोड़ों के ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹136 है भाव

प्रिंटिंग कंपनी को मिला उड़ीसा, हिमाचल और बंगाल से करोड़ों के ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹136 है भाव

सतिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Satia Industries Ltd) में आज मंगलवार को 5 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी के शेयर आज 136.50 रुपये पर बंद हुए हैं। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। दरअसल, कंपनी को उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल से टेक्स्टबुक की छपाई के लिए कागज की सप्लाई के लिए 96.50 करोड़ रुपये के प्रमुख ऑर्डर मिले हैं। 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, यह ऑर्डर नई शिक्षा नीति के साथ लेखन और प्रिंटिंग पेपर की आगामी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सतिया की कैपासिटी में खरीदारों के विश्वास को दिखाता है। सतिया इंडस्ट्रीज के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर आरके भंडारी ने कहा, “पाठ्य-पुस्तक बोर्ड्स से ऑर्डर कंपनी को आकर्षक कीमतों पर रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसे ऑर्डर ओपन मार्केट की तुलना में अधिक परिचालन मार्जिन देते हैं।” कंपनी ने कहा, ऑर्डर तत्काल एग्जिक्यूट के लिए हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात की कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹65, 12 सितंबर निवेश का मौका, GMP कर रहा गदगद

कंपनी के बारे में
आपको बता दें कि सतिया इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़े लकड़ी और कृषि-बेस्ट कागज निर्माताओं में से एक है। पिछले तीन दशकों में, कंपनी ने अपने परिचालन में काफी  बदलाव देखा है। 

Source link

Previous article4% पर महंगाई को लाने का टारगेट, RBI गवर्नर को है इस बात का डर
Next article12 सितंबर से ओपन होगा गुजरात की इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹65, GMP में अभी से तेजी