यमुनानगर (साढौरा)। बैंक से नकदी निकलवा कर ले जाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सभी बैंक प्रबंधकों को बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रखने व गेट पर गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बैंक से नकदी निकलवा कर ले जाने वालों के साथ लूट की दो वारदातें एक सप्ताह में हो चुकी हैं। जिसके बाद पुलिस ने सभी बैंकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो कई कैमरे बंद होने के अलावा उनकी फुटेज साफ नहीं थी। इससे चिंतित एसएचओ सुभाष बिश्रोई ने सभी बैंकों का दौरा करके बैंक अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिए। सुभाष बिश्रोई ने बैंक अधिकारियों को बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियां पकड़ी जा सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने बैंक के गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए। इस सुरक्षा गार्ड को बैंक में अवांछित घुमने वालों पर नजर रखने का भी जिम्मा होना चाहिए।
पैसे गंवाने वाले पूर्व सैनिक के बेटे को बैंक द्वारा फुटेज दिखाने में आनाकानी
गांव हवेली वासी पूर्व सैनिक महिन्द्र सिंह के एनआरआई बेटे को इलाहाबाद बैंक द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज दिखाने में आनकानी की जा रही है। गौरतलब है कि 9 जुलाई को इलाहाबाद बैंक से 50 हजार निकलवाने के बाद करियाना की दुकान पर खरीददारी के दौरान दो युवकों ने महिन्द्र सिंह की जेब से यह रकम निकाल ली थी। इसके बाद से ही उसका एनआरआई बेटा भूला सिंह इलाहाबाद बैंक की सीसीटीवी फुटेज जांचने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहा है। लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाने में आनाकानी की जा रही है। जिससे भूला सिंह परेशान हो गया है। उसका आरोप है कि इस वारदात में बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत होने के कारण ही बैंक द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाने में आनाकानी की जा रही है।
रिपोर्ट : कुलदीप हर्ष