यमुनानगर। पिछले 34 वर्षो से एमएलएन कालेज यमुनानगर में हिन्दी प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाए दे रहे डॉ. बी. मदन मोहन सेवा निवृत हो गए है। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में विशेष तौर पर एमएलएन शिक्षण संस्थाओं के महा सचिव डॉ. रमेश कुमार, कालेज प्राचार्य डॉ. शैलेश कपूर, कालेज के अन्य प्राध्यापकों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापक, श्रम संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे।
गौरतलब है कि डॉ. बी मदन मोहन ने अपनी शिक्षा पानीपत, कुरूक्षेत्र, जयपुर, पटियाला, शिमला और झारखण्ड के रांची से प्राप्त की है। 34 वर्षो तक अध्यापन के अलावा ढाई वर्षों तक मीडिया व बैंको में भी अपनी सेवाए दी है। इनकी अब तक 5 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं। बच्चों के लिए लिखा उनका काव्य संग्रह *गैस गुब्बारा* को नैशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया द्वारा अब तक तीन बार प्रकाशित किया जा चुका है, जो कि काव्य संग्रह की लोकप्रियता का प्रमाण है। डॉ. बी मदन मोहन भारत के अति प्रतिष्ठत भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में तीन वर्ष तक रिसर्च फैलो भी रह चुके है। इन्होंने अब तक 92 बार से भी अधिक रक्तदान किया है। कविता, आलोचना, समीक्षा, यात्रा वृतांत, लघु कथाओ के क्षेत्र में लगातार लेखन के कार्य में लगे हुए है। संप्रति व बाल साहित्य के लेखन में विशेष ध्यान केन्द्रीत करके सृजन के कार्य में लगे हुए है।