साढौरा। डीएवी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने गुरुवार को गांव सैदूपुर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में प्राचार्य डा. रणपाल सिंह, जिप उपप्रधान अनिल संधू व भूतपूर्व विद्यार्थियों ने विशेष तौर पर भाग लिया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कॉलेज विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ भारत इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस अभियान के माध्यम से समाज में जागृती लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों ने सैदूपुर गांव के मुख्य मार्गों व गंदगी से अटी पड़ी नालियों की सफाई की। विद्यार्थियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के विषय में जानकारी भी प्रदान की। इसी अभियान के तहत एनसीसी कैडेट शुभम शर्मा ने मनोकामना मंदिर के पास भी स्वच्छता अभियान चलाया। प्राचार्य डा.रणपाल सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता के अलावा हमारा देश धीरे धीरे सुंदर देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 100 घंटे काम करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से प्रमाण पत्र के अलावा सम्मानित भी किया जएगा।