ग्रे मार्केट में कहर ढा रहा यह IPO, अलॉटमेंट से पहले हर शेयर पर ₹66 का मुनाफा!

Hindi News BusinessRishabh Instruments IPO allotment on 6 sep gmp and other detail is here Business News India

ग्रे मार्केट में कहर ढा रहा यह IPO, अलॉटमेंट से पहले हर शेयर पर ₹66 का मुनाफा!

ग्रे मार्केट में कहर ढा रहा यह IPO, अलॉटमेंट से पहले हर शेयर पर ₹66 का मुनाफा!

Rishabh Instruments IPO: ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस फर्म ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के आईपीओ अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ का अलॉटमेंट कल यानी 6 सितंबर को होगा। ग्रे मार्केट में इस शेयर का दबदबा बरकरार है।

ग्रे मार्केट में क्या हाल
ग्रे मार्केट में ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO हर शेयर पर ₹66 का मुनाफा दे रहा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग ₹507 रुपये ( ₹441+₹66) हो सकती है। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयरों को 418 रुपये से 441 रुपये के प्राइस बैंड में पेश किया गया था।

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के 490.8 करोड़ रुपये के IPO को शुक्रवार को समाप्त हुई कंपनी की आईपीओ बोली प्रक्रिया के तीन दिनों में निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। बोली अवधि के दौरान इश्यू को कुल 31.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त से 1 सितंबर तक खुला था। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयरों को अगले सप्ताह सोमवार, 11 सितंबर, 2023 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किए जाने की उम्मीद है।

कैसे अलॉटमेंट चेक करें 
Kfin Technologies Ltd को IPO के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बोलीदाता अलॉटमेंट के दिन रजिस्ट्रार की वेबसाइट और बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, दोनों पर आईपीओ आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

1) https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
2) ‘इश्यू टाइप’ सेक्शन के तहत ‘इक्विटी’ पर क्लिक करें
3) लिस्ट से ‘ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड’ चुनें
4) अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें
6) सब्मिट पर क्लिक करें
अलॉटमेंट की स्थिति केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर भी देखी जा सकती है।

Source link

Previous article12 सितंबर से ओपन होगा गुजरात की इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹65, GMP में अभी से तेजी
Next articleLPG पर ₹200 की बड़ी राहत लेकिन यहां अब भी ₹1000 के पार बिक रहा सिलेंडर, फटाफट करें चेक