खोया रुतबा हासिल करने की ओर अडानी, अरबपतियों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग

हिंदी न्यूज़ बिजनेसखोया रुतबा हासिल करने की ओर अडानी, अरबपतियों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग

खोया रुतबा हासिल करने की ओर अडानी, अरबपतियों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग

खोया रुतबा हासिल करने की ओर अडानी, अरबपतियों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग

हिंडनबर्ग की सुनामी में डूबे अडानी अब अपना खोया रुतबा हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिया हैं। आज 13 दिन बाद अडानी के नेटवर्थ में शुरुआती कारोबार में करीब 3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल रहा है। इस इजाफे के साथ फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में वह 4 पायदान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अडानी पर लौट रहा निवेशकों का भरोसा: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बार 20% तक चढ़ गए भाव

आज शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अधिकतर स्टॉक हरे निशान पर हैं। अडानी एंटरप्राइजेज 20 फीसद की अपर सर्किट के साथ 1887.20 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स 9.89 फीसद, अंबुजा सीमेंट 6.21 फीसद, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसद अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा था। अडानी विल्मर में भी अपर सर्किट लगा है। शेयरों में आई उछाल की वजह से अडानी के नटवर्थ में आज इजाफा हुआ है।

 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में पहले नंबर पर बर्रनार्ड अर्नाल्ट हैं। इनके पास कुल 217.5 अरब डॉलर की संपत्ति है। दूसरे स्थान पर काबिज एलन मस्क के पास 187.3 अरब डॉलर की संपत्ति है। तीसरे पर जेफ बेजोस हैं, जिनका नेटवर्थ 125.3 अरब डॉलर है। लैरी एलिशन (113 अरब डॉलर) चौथे, वॉरेन बफेट (107.2 अरब डॉलर) पांचवे, बिलगेट्स (105.1 अरब डॉलर छठे, Carlos Slim Helu & family सातवें, लैरी पेज 8वें, सर्ग्री ब्रिन 9वें और Francoise Bettencourt Meyers & family अब 10वें स्थान पर है।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleइन्फोसिस ने असेसमेंट टेस्ट में फेल 600 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला
Next articleहोली से पहले आ सकती है PM Kisan योजना की 13वीं किस्त, फर्जी लाभार्थियों पर सरकार की कड़ी निगरानी