एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में बच्चों ने शहीद उधमसिंह पर दिया भाषण

एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रस्तुति देती छात्रा। 
एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रस्तुति देती छात्रा। 
यमुनानगर (रादौर)। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में मंगलवार को शहीद उधमसिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने शहीद उधमसिंह के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने शहीद के जीवन के बारे में सभी को अवगत करवाया। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल कांबोज व प्रिंसिपल  अंजू गुलाटी ने कहा कि बच्चों को शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी देकर हम उनके ज्ञान में वृद्धि कर सकते है।  शहीद हमारे प्रेरणास्रोत है, जो सभी को देशभक्ति का संदेश देते है।
Previous articleदेहरादून में आयोजित सर्वे कैंप में शामिल हुए जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज के विद्यार्थी
Next articleशौचालयों की छत पर लगाई जा रही घटियां टाईले, सीएम विंडाे पर दी शिकायत