एनर्जी कंपनी को मिला ₹990.60 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, सालभर में 645% चढ़ा भाव

Hindi News BusinessWaaree renewables share hits 5 percent upper circuit after getting order worth 990 60 crore rupees Business News India

एनर्जी कंपनी को मिला ₹990.60 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, सालभर में 645% चढ़ा भाव

एनर्जी कंपनी को मिला ₹990.60 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, सालभर में 645% चढ़ा भाव

Stock Order: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों (waaree renewables share) में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 4650.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसे 980 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्य के एग्जिक्यूशन के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। ऑर्डर का वैल्यू 990.60 करोड़ रुपये है। परियोजना को 12 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।

शेयरों के हाल
सोलर पैनल निर्माता का स्टॉक पिछले सेशन में 4428.75 रुपये पर बंद हुआ था। 20 फरवरी 2024 को बीएसई पर 4650.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। यह स्टॉक 27 फरवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 569 रुपये को टच किया था। वहीं, 8 फरवरी, 2024 को 52 सप्ताह के हाई 5145.25 रुपये पर पहुंच गया था। एक साल में यह 645% और इस साल 112% बढ़ गया है। वहीं, पिछले छह महीने में इस शेयर ने 250% से अधिक का रिटर्न दिया है। 

सोलर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, चार दिन में 246% चढ़ा भाव, ₹115 पर आया था IPO

तकनीकी के संदर्भ में, वारी रिन्यूएबल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 66.6 पर है, जो बताता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। वारी रिन्यूएबल शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। वारी रिन्यूएबल स्टॉक का एक साल का बीटा 0.5 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है।बता दें कि वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) वारी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है और सोलर ईपीसी कारोबार का नेतृत्व करती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleन्यूक्लियर एनर्जी पर अडानी, अंबानी, टाटा का दांव? सरकार कर रही 5 कंपनियों से बात
Next article15 दिन पहले आया था IPO, शेयर लगातार कर रहा मालामाल, अब कंपनी ने की डील