एक और बड़ी कंपनी ने घटाए CNG के दाम, राहत के बीच रेंग रहे 2 शेयर
Delhi CNG Price: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL ने दिल्ली में CNG की कीमतें 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी हैं।
गिरे थे शेयर के दाम
आपको बता दें इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर मंगलवार को बुरी तरह गिर गए थे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर करीब 7% गिरकर 425 रुपये पर आ गए। मई 2023 में यह शेयर 515.55 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
महानगर गैस ने भी कटौती
इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस (एमजीएल) ने सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है।
यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू है। महानगर गैस लिमिटेड के शेयर की बात करें तो बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान 17 फीसदी तक गिर गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1298 रुपये तक गई थी। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 15 फीसदी टूटकर 1329.40 रुपये पर आ गया।
बाजार का नया रिकॉर्ड
इंद्रप्रस्थ और महानगर गैस के शेयरों में गिरावट के बीच शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 408.86 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर 74,085.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 474.14 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.75 अंक यानी 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर नये शिखर 22,474.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 140.9 अंक तक चढ़ गया था। दोनों मानक सूचकांकों में कारोबार के पहले चरण में गिरावट रही लेकिन यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के साथ इनमें मजबूती आई।