आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चढ़ गया शेयर, कल से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड ₹61-₹65 

हिंदी न्यूज़ बिजनेसआईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चढ़ गया शेयर, कल से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड ₹61-₹65 

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चढ़ गया शेयर, कल से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड ₹61-₹65 

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चढ़ गया शेयर, कल से लगा सकेंगे दांव, प्राइस बैंड ₹61-₹65 

Sah Polymers IPO: पॉलिमर मैन्युफैक्चरर साह पॉलिमर (Sah Polymers) का आईपीओ (IPO) कल यानी शुक्रवार 30 दिसंबर, 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 4 जनवरी, 2023 तक  दांव लगा सकते हैं। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹61 से ₹65 प्रति शेयर है। एंकर निवेशकों के लिए बोली गुरुवार, 29 दिसंबर, 2022 को खुलेगी।

क्या चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, साह पॉलिमर के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹6 के प्रीमियम पर हैं। कंपनी के शेयरों के 12 जनवरी, 2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है। साह पॉलीमर्स का आईपीओ 1,02,00,000 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा। प्रमोटर सत इंडस्ट्रीज का कंपनी में 91.79% हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- 73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया करोड़पति बनाने वाला यह शेयर, सालभर में दिया था 2500% रिटर्न  

आईपीओ की अन्य डिटेल
इश्यू का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए शेष 10% रिजर्व  है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकर है जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सार्वजनिक पेशकश के लिए रजिस्ट्रार है।

Source link

Previous articleशेयर बाजार में इस IPO की सुस्त शुरुआत, फ्लैट रही कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग
Next article₹200 सस्ता Tata ग्रुप के इस शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 2 साल में ₹3 से ₹290.15 तक पहुंचा था