यमुनानगर। एक जून से तीन जून तक सरकारी व निजी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों का योग प्रशिक्षण शिविर तेजली स्टेडियम के अलावा जिला के अन्य ब्लॉकों में आयोजित किया जायेगा। इन योग प्रशिक्षण शिविर सुबह छह से साढ़े सात बजे होगा।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई है। तेजली खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग प्रशिक्षण शिविर में खंड जगाधरी के खेल प्रशिक्षक भाग लेगें। इसी प्रकार से सभी खण्डों में बनी व्यामशालाओं में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें संबंधित खंड़ों के योग प्रशिक्षक भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि योग दिवस को लेकर 5 से 7 जून तक स्कूलों में पंतजलि योग शिक्षकों के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 9 से 11 जून तक सभी उपमंडल, तहसील व ब्लॉक स्तर पर व्यायामशालाओं व खेल मैदान आदि उपयुक्त जगहों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगें जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागें के अधिकारी व कर्मचारी, सरपंच व पंच एवं अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स व स्कॉउट्स कैडेट्स भाग लेगें।
उपायुक्त ने बताया कि 13 से 15 जून तक जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स व स्कॉउट्स कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य व आम नागरिक शामिल होगें। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह सात से आठ बजे तक योग कार्यक्रम की पायलेट रिर्हसल होगी तथा 20 जून को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि योग कार्यक्रम के आयोजन के बारे में आयुष विभाग व अन्य संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दे दिए गए है। योग दिवस कार्यक्रम में सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।