₹650 का शेयर ₹2230 पर पहुंचा, तिमाही नतीजों के बाद 58% की आई तेजी

हिंदी न्यूज़ बिजनेस₹650 का शेयर ₹2230 पर पहुंचा, तिमाही नतीजों के बाद 58% की आई तेजी

₹650 का शेयर ₹2230 पर पहुंचा, तिमाही नतीजों के बाद 58% की आई तेजी

₹650 का शेयर ₹2230 पर पहुंचा, तिमाही नतीजों के बाद 58% की आई तेजी

भले ही शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा हो लेकिन स्मॉल कैप कंपनी अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक में लगातार छह दिन से तेजी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को अपार इंडस्ट्रीज के शेयर में 16% से ज्यादा की तेजी आई और इसका भाव 2,230 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 

इससे पहले 2 फरवरी, 2023 को शेयर ने 2045 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। अगर एक साल पहले का देखें तो शेयर का भाव ₹650 के स्तर पर था। इस लिहाज से निवेशकों को सालभर में प्रति शेयर 1500 रुपये या उससे अधिक का मुनाफा हो चुका है।

6 दिन में 58% की तेजी: पिछले छह कारोबारी दिनों में अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 58 फीसदी तक की तेजी आई है। यह शेयर अलग-अलग अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर में यह तूफानी तेजी तिमाही नतीजों के बाद आई है। 

बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 157.86 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 111.62 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 3,627.23 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 76.9 प्रतिशत बढ़कर 3,942 करोड़ रुपये हो गई। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article34% सस्ता होकर ₹182 पर आ गया अडानी का यह मल्टीबैगर शेयर, एक्सपर्ट ने दी दूर रहने की सलाह
Next articleसरकारी कर्मचारियों को 33% गारंटीड पेंशन वाली इस स्कीम पर केंद्र की नजर, इस वजह से भा रही स्कीम