₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव

Hindi News BusinessSel Manufacturing Company share huge crash from 1900 to 117 rupees now stock surges Business News India

₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव

₹1900 वाला यह शेयर टूटकर ₹117 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, अब लगातार चढ़ रहा भाव

Sel Manufacturing Company: कपड़ा कंपनी एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) के शेयरों में पिछले एक सालों से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, पिछले कुछ सत्रों से इस शेयर में तेजी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 117.80 रुपये बंद हुए। पिछले पांच दिन में यह शेयर 10% तक चढ़ गयाहै। यह शेयर पिछले एक साल से लगातार लुढ़क रहा है। साल भर में यह शेयर 84% तक टूट चुका है।

डेढ़ साल में 93% टूटा शेयर
बता दें कि एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर पिछले एक साल में ही 93% से अधिक टूट गए हैं। इस दौरान यह शेयर 1975 रुपये (28 अप्रैल 2022 का शेयर प्राइस) से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। बता दें कि कंपनी कर्ज में है और पिछले साल इसकी ट्रेडिंग भी कई दिनों तक ट्रेडिंग भी बंद थी।

मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच

कैसे थे तिमाही नतीजे
SEL मैन्युफैक्चरिंग को दिसंबर तिमाही में घाटा हुआ है। दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का घाटा 45.20 करोड़ रुपये था। एक साल पहले इसी अवधि में घाटा 28.30 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 21.55% बढ़कर 142.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान यह 117.29 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 तिमाही में EBITDA निगेटिव में 10.49 करोड़ रुपये था। एक साल पहले दिसंबर 2021 की तिमाही में 6.04 करोड़ रुपये था।

Source link

Previous article₹184 पर जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 7 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
Next articleमुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच